रुड़की। कलियर थाना पुलिस ने किलकिली साहब दरगाह रोड के समीप से एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्कर नईम के पास से चार ग्राम स्मैक भी बरामद की है।
पुलिस ने आजकल अवैध नशा के खिलाफ एक अभियान चला रखा है। इसी अभियान के चलते बीती रात पुलिस ने किलकिली साहब दरगाह रोड के नजदीक तस्का नईम को चार ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने नईम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।