चीन द्वारा भारतीय सैनिकों पर हमला करने के विरोध में देश भर में लोगो का गुस्सा फूट रहा है। चीन द्वारा जम्मू कश्मीर के गलवान घाटी में देश के वीर जवानों के ऊपर किए कायरता पूर्ण हमले से देश के अलग-अलग हिस्से जबरजस्त विरोध प्रदर्शन हो रहा है तो वही डुमरांव नगर के युवा समाजिक कार्यकर्ता अजय राय के नेतृत्व में भव्य कैंडल मार्च निकाला गया । जिसके बाद स्थानीय युवकों का भी भरपूर सहयोग रहा । वही यह मार्च छठिया पोखरा से लेकर नगर के शहीद स्मारक तक जा निकला। इसके दौरान सर्वप्रथम छठिया पोखरा स्थित 1942 के स्वतंत्रता सेनानी रहें अमर शहीद एकराम सिंह के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजली दी गई। उसके बाद कैंडल मार्च छठिया पोखरा होते हुए शहीद स्मारक तक जा निकला। इसके तत्पश्चात चीन द्वारा निर्मित वस्तुओं को बहिष्कार करने को लेकर शपथ लिया गया एवं शहीद हुए वीर जवानों के लिए 1 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजली दिया गया। तो वही भारत माता की जय तो चीन मुर्दाबाद के नारों से पूरा नगर गूंज उठा। वही उमड़े जन सैलान ने अपने देश के वीर जवानों नम आंखों से नमन किया।

