बेगूसराय की लोकसभा सीट से सीपीआई-CPI के उम्मीदवार और जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं क्योंकि आपको बता दें हाल ही में आचार संहिता उल्लंघन के मामले उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है मंसूरचक थाने में प्रखंड विकास पदाधिकारी शत्रुघ्न रजक ने केस दर्ज करवाया है और दर्ज केस में कन्हैया कुमार पर बिना अनुमति के सभा करने का आरोप है।
बताया यह जा रहा है कि कन्हैया कुमार ने मंसूरचक में एक सभा का आयोजन किया जिसकी कोई अनुमति नहीं ली गई थी जबकि चुनाव आयोग का स्पष्ट निर्देश है कि कोई भी सभा करने से पहले जिले के निर्वाचन पदाधिकारी यानि डीएम (DM) से अनुमति ली जाएगी!
आपको बता दें कि कन्हैया कुमार वाम दलों के संयुक्त उम्मीदवार हैं और वह एनडीए के कैंडिडेट केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को बेगूसराय में चुनौती दे रहे हैं और वहीं आरजेडी की ओर से तनवीर हसन चुनाव लड़ रहे है इस मामले में ख़बर लिखे जाने तक कन्हैया कुमार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है!