उत्तर प्रदेश: प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजभर ने एक खूफिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए एक बार फिर से बीजेपी पर हमला बोला है इस बार उन्होंने कहा है कि बीजेपी चुनाव में अपने फायदे के लिए देश में दंगा करा सकती है।
राजभर ने एक जनसभा में बोलते हुए कहा कि 21 फरवरी को साधू संत मंदिर निर्माण को लेकर ‘चिमटा’ बाटेंगे इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि सरकार किस मूड में है। देश में कुछ भी हो सकता है। हिन्दू मुसलमानों को प्यार से मिलजुलकर रहना चाहिए।