प्रयागराज। क्राइम ब्रांच की एसओजी नगर पश्चिमी एवं धूमनगंज थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने जनपद में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए मुण्डेरा मण्डी के समीप से छह सदस्यों को गिरफ्तार किया। टीम ने गिरोह के कब्जे से चोरी के चालीस मोबाइल फोन, 11 बैटरी, 7 इनवर्टर, एक कार और मोटर साइकिल और 760 रूपये बरामद किया है।
उक्त जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अपराध आशुतोष मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए गिरोह के सदस्यों में जिले के बारा थाना क्षेत्र में स्थित छीड़ी बाजार निवासी सर्वेश मिश्रा उर्फ पप्पू हालपता मामा भांजा तालाब नैनी, नवाबगंज थाना क्षेत्र के कौड़िहार दगवा गांव निवासी शशांक कुशवाहा, घूरपुर थाना क्षेत्र के चम्पतपुर गांव निवासी धमेन्द्र सोनी, नैनी कोतवाली क्षेत्र के भड़रा उमरगंज गांव निवासी अजय कुमार, चक गरीबदास मामा भांजा तालाब निवासी राधेश्याम पाल और पड़ोसी वीरेन्द्र सोनकर है।
पकड़े गए गिरोह के सदस्यों के खिलाफ करछना, कीडगंज, घूरपुर, सोरांव, धूमनगंज समेत अन्य थानों में आपराधिक मुकदमें दर्ज है। उक्त कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के तहत एसओजी पश्चिमी नगर की टीम एवं धूमनगंज थाने पुलिस टीम लगी हुई थी। मुखबिर की सूचना पर गुरूवार को मुण्डेरा मण्डी के पास से गिरफ्तार किया गया। सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करके जेल भेज दिया गया।