चौकीदार की चौकीदारी ने कमाल कर दिया
नव उदित भारत का निर्माण कर दिया ।
चौकदार की चौकदारी ने
विश्व में अपनां परचम फहराया
भारत का योग विश्व है में लहराया ।
योग दिवस की हुई घोषणा यू एस के आंगन में
चौकीदार की चौकीदारी ने कमाल कर दिया
नव उदित भारत का निर्माण किया
चौकीदार ने हिन्द भाषा का मान किया है
बोली है हिन्दी उसने अपनी विश्व के हर कोने में ।
हिन्दी भाषा की शान बढी- बढ़ी गरिमा भारत की
युग युग से भारत की महिमा गाते है सब वेद पुराण
चौकीदार की चौकीदारी बड़ी चौकन्नी
आज माने दुनिया सारी है ।
सर्जिकल स्ट्राइक का दौर चला
पाक पर मोदी हुआ है भारी ,
पहरेदारों की बना ताकत सम्मानित हर सेनानी
आतंक का हो सफाया प्रण-प्रतिज्ञा है हमारी ।
वीर सेनानी अभिनंदन का हुआ है वन्दन
जाने दुनिया है यह सारी
चौकीदार नेअंतरिक्ष में भी की हिन्द की चौकीदारी
Eisat की हुई स्थापना , अब शत्रु के डरने की बारी।
सबका विकास सबका साथ मोदी का है नारा
आओ इस यज्ञ में आहुति डाले ऐसा सद्भाव हो हमारा
भारत हो विश्व गुरु प्यारा।
कविता चौकीदार की चौकीदारी
लेखिका सुशीला रोहिला सोनीपत हरियाणा
मोबाइल नंबर 9467520190