वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्र नेता गौतम मिश्रा उर्फ बल्लू को गोली मारने वाले बदमाशों के तलाश में चोलापुर पुलिस जुटी है। वारदात से छात्रनेता के समर्थकों में आक्रोश व्याप्त है। छात्रसंघ चुनाव लड़ने की तैयारियों में जुटे बल्लू को किस कारण गोली मारी गई, फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस हर पहलुओं की छानबीन कर रही है। अस्पताल में भर्ती छात्रनेता की हालत स्थिर बनी हुई है।
चोलापुर क्षेत्र के पलही पट्टी क्षेत्र में एक डिग्री कॉलेज के पास बुधवार देर शाम काशी विद्यापीठ के छात्रनेता गौतम मिश्रा उर्फ बल्लू को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी थी। घायल ने पुलिस को बताया कि दो बदमाशों ने उसे रोका और गोली मार दी। बल्लू काशी विद्यापीठ में बीए तृतीय वर्ष का छात्र है तथा छात्र संघ के उपाध्यक्ष पद की दावेदारी कर रहा है। गोली गौतम के बाएं पैर में घुटने के ऊपर लगी है।