छोटे कास्तकारों ने शोषण निष्पक्ष चकबंदी की उठाई मांग !

मुजफ्फरनगर

चकबंदी प्रक्रिया में छोटे कास्तकारों का चकबंदी अधिकारियो के द्वारा किया जा रहा शोषण,निष्पक्ष चकबंदी करने की उठाई मांग

कचहरी परिसर स्तिथ जिलाधिकारी कार्यलय पर तहसील खतौली ग्राम पुरबालियान के दर्जनों किसान पहुँचे ओर इन किसानों ने एक प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी महोदय के नाम सोपते हुए बताया कि सन 1990 से चकबंदी प्रक्रिया चल रही है,वर्तमान में ग्राम पुरबालियान में पर्दिष्ट चको की पैमाइश का कार्य चल रहा है।चकबंदी में चक पर्दिष्ट किये जाने के दौरान ग्राम के छोटे काश्तकारों से बिना पूछे ही उनके चको को मूलभूत से हटाकर खराब,असमतल व रेतली भूमि पर बना दिया है,तथा अच्छी भूमि पर गंब के दबंग व बड़े कास्तकारों को चक पर्दिष्ट कर दिए गए है। काफी लोगो की ट्यूबेल दूसरे कास्तकारों की जमीन में चली गयी है।इस चकबंदी के कारण छोटे कास्तकारों व गरीबो का नुकसान व शोषण हो रहा है,गाँव मे इस समय पैमाइश का कार्य चल रहा है।इसलिए हम चाहते है कि गांव में चकबंदी प्रक्रिया या तो पूरी तरह से बंद हो अथवा सही तरीखे से को जाए जिससे हम छोटे कास्तकारों का नुकसान न हो।

बाइट,,,,नरेंद्र कुमार (किसान शिकायतकर्ता)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here