जनकल्याण हेतु खोला गया एक स्वास्थ्य केंद्र

-हरिद्वार हाइवे पर क्रिस्टल वर्ल्ड के समीप होली फैमिली हॉस्पिटल का रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने किया उद्घाटन । उद्घाटन के दौरान भारतीय जनता पार्टी के विधायक आदेश चौहान ने कहा कि रुड़की हरिद्वार हाईवे पर एक हॉस्पिटल की जरूरत थी जो आज पूरी होती हुई नजर आ रही है इससे ग्रामीण क्षेत्रों के 30 से 35 गांव के लोगों को लाभ मिलेगा और उन्हें उपचार के दौरान शहरों की तरफ भागना पड़ता था। या उनको जाने में देरी हो जाती थी। मुझे आशा है कि इस होली
फैमिली हॉस्पिटल के द्वारा लोगों को अच्छा उपचार मिल सके। उन्होंने होली फैमिली हॉस्पिटल के सभी स्टाप को शुभकामनाएं दी।

जिला हरिद्वार के बहादराबाद में फैमिली हॉस्पिटल खोलकर आम जनता को बहुत अच्छी और सस्ते दामों पर स्वास्थ्य सेवाएं देने के उद्देश्य से शोहलत अली ने एक प्राइवेट अस्पताल खोल कर कोशिश की है।अस्पताल के चेयरमैन शोहरत अली ने बताया कि हमने इस अस्पताल के अंदर अच्छे प्रशिक्षित डॉक्टरों को ही रखा है। जो अपने अनुभव से मरीजों को अच्छा उपचार प्रदान कर रहे हैं। दिल्ली से आए एमबीबीएस, एमडी,मेडिसिन, मुख्य डॉक्टर अनिल दास जो 18 वर्षों का एक्सपीरियंस मैक्स हॉस्पिटल में भी ले चुके हैं,और आज इस हॉस्पिटल में अपना समय दे रहे हैं। हार्ट स्पेशलिस्ट डॉक्टर अनिल दास ने बताया कि हम अपनी ओर से अपने अनुभव से आम जनता को सही व सस्ते दामों पर उपचार प्रदान करने की कोशिश कर रहे हैं। डॉक्टर नावेद का कहना है कि हाल ही में बढ़ रही डेंगू की बीमारी को देखते हुए हमारे यहां तुरंत सभी वार्ड भर गए हैं डेंगू से जूझ रहे लोगों को हम अच्छी सुविधा देकर उनका पूर्ण रूप से उपचार करने में सहयोग कर रहे हैं कर रहे हैं। जहां पर आपको ई सी जी ,कार्डियोलॉजी,एक्स रे,डेंटिस्ट की सुविधा,डिलीवरी की सुविधा,और इमरजेंसी एडमिट होने के साथ साथ अन्य प्रकार की सुविधाएं, वो भी सस्ते दामों पर
आदित्य सैनी( संरक्षक एवं पूर्व जिला उपाध्यायभाजपा हरिद्वार,) और आदेश चौहान विधायक रानीपुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे//

Contact: for Ad..9358167005

Related Articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,785FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles