जमीअत उलमा मुजफ्फरनगर के पदाधिकारी मुज़फ्फरनगर जिला मुख्यालय पहुंचे और एक ज्ञापन जिला अधिकारी सेल्वा कुमारी जे को प्रेषित किया, जमीअत उलमा ने ज्ञापन के माध्यम से बताया की अगस्त 2020 को पहली – दूसरी और तीसरी तारीख मे बकराईद का पर्व आने वाला है, जिसमे मुस्लिम समाज इस लोकतान्त्रिक देश में अपने धर्म के अनुसार ईश्वर के नाम पर जानवरों की कुर्बानी करते है । इस वर्ष महामारी और लॉकडाउन के कारण लोगो मे इसको लेकर चिन्ता व्याप्त है, इसी लिए जिलाप्रशासन इस धार्मिक दायित्व को पूरा करने में सहयोग प्रदान करे, उन्होंने कहा कि हम चाहते है कि जानवरों की मंडी लगाने , जनता को जानवरों की खरीद करने , उनको घरों तक लाने और फिर उपरोक्त तिथियों में कुर्बानी मे सहयोग, पूरे प्रदेश मे शहर- शहर , गावं गावं हर एक के लिये उपलब्ध हो जाये, और सरकार द्वारा पिछले वर्षों की तरह कुर्बानी करने वालो को पूरा सहयोग मिले, ज्ञापन देने वालो में मौलाना नजर मौहम्मद प्रदेश उपाध्यक्ष , मौलाना कासिम जिलाध्यक्ष , मौलाना मुकर्रम जिला महासचिव , इकराम कस्सार जिला कोषाध्यक्ष , मौलाना हकीम, उम्मेद अली , मौलाना ताहिर ,आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
जमीयत उलमा मुजफ्फरनगर ने आगामी बकरा ईद को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन,
0
295