मुज़फ्फरनगर
जमीयत उलेमा ए हिन्द के कार्यकर्ताओं ने ईद उल अजहा के मौके पर शहर में लाइट,पानी,साफ सफाई के साथ साथ कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने की मांग को लेकर जिलाधिकारी महोदय को सोंपा ज्ञापन
कचहरी परिसर स्तिथ जिलाधिकारी कार्यलय पर दर्जनों लोग जमीयत उलेमा ए हिन्द के बैनर तले पहुँचे ओर जिलाधिकारी महोदय को एक ज्ञापन सौपते बताया कि आगमी 12 अगस्त को हमारा ईद उल अजहा का पर्व है,बकरा ईद से 10 दिन पूर्व जगह जगह जानवरो के बाजार लगाए जाते है।बकरा ईद पर मुस्लिम समुदाय जानवरो की कुर्बानी करता है,ओर जानवरो को एक जगह से दूसरी जगह पर जरूरत के हिसाब से बिक्री के लिए लाया जाता है,ऐसे मौके पर अराजकतत्वों को सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का मौका आसानी से मिल जाता है,इन्ही बातों को मद्देनजर ध्यान में रखते हुए अवगत कराना है कि अपने जिले के अधिकारियों को आदेश दिया जाए कि इस पर्व से किसी भी समुदाय को कोई कठिनाई न हो।इसके अलावा बकरा ईद पर्व पर लाइट,पानी,व साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त की जाए।जिससे हम यह त्योहार अच्छे से मना सके।
बाइट,,,,मौलाना नजर मोहम्मद(सदस्य,जिला उलेमा ए हिन्द)