मुजफ्फरनगर : परासौली बस स्टैंड पर जमीयत ए इस्लामी कॉलोनी में मुस्लिम राजपूत वेलफेयर एसोसिएशन के गांव जौला में होने वाला आगामी कार्यक्रम प्रतिभा सम्मान समारोह को सफल बनाने के लिए किया जनसंपर्क !
एवं प्रधान प्रोपर्टी डीलर के यंहा पहुंचने पर इकबाल एडवोकेट ने हर तरीके से कार्यक्रम को समर्थन दिया नसीम अंसारी परासौली और मैंनुद्दीन राणा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम हमारे बच्चों को प्रोत्साहित करते हैं जीशान अहमद ने बताया कि यह कार्यक्रम अराजनैतिक है !


इससे केवल शिक्षा और समाज मे फैली बुराईयो पर प्रकाश डाला जाएगा इस दौरान राव दिलदार अली जोगियाखेड़ा . मो आरिफ. फजर चौधरी. फरीद बाबा. जाहिद राणा .अबूबकर सिद्दीकी. गुलरेज राजपूत आजाद राणा. फरमान अली. आरिफ राजपूत . मुकम्मिल अली अहसान राणा आदि भी मुख्य रूप से मौजूद रहे !
े