श्रीनगर: जम्मू हाइवे पर बनिहाल के पास आज फिरसे पुलवामा जैसा घमाका दोहराने की कोशिश गई आपको बता दें जम्मू हाइवे पर एक कार में धमाका हुआ है। धमाका उस समय हुआ जब वहां से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का काफिला गुजर रहा था। ग़नीमत है कि धमाके से सीआरपीएफ की बस को मामूली नुकसान पहुंचा है। हमें मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार को 10.30 बजे सीआरपीएफ की 54वीं बटालियन का दस्ता बस संख्या HR66-8067 से हाइवे के पास से गुजर रहा था, तभी बस से कुछ दूर एक कार में अचानक धमाका हो गया बताया यह जा रहा है कि कार का चालक मौके से फरार है।
इस धमाके को लेकर पहले कहा जा रहा था कि कार में सिलेंडर का विस्फोट हुआ लगता है, लेकिन बाद में सीआरपीएफ-CRPF ने जो बयान जारी किया उसमें सिलेंडर ब्लास्ट की कोई बात नहीं है और सीआरपीएफ-CRPF ने ये भी कहा है कि इस धमाके में आतंकी साजिश से इंकार नहीं किया जा सकता और हर एंगल से घटना की जांच की जा रही है। वहीं एक न्यूज़ के हवाले से खबर आ रही है कि धमाका बहुत तेज था और अगर कार सीआरपीएफ-CRPF के दस्ते से थोड़ी और पास होती तो एक बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती थी। वहीं आपको बता दें, इस हमले के बाद एक बार फिर वही प्रश्न उठ रहा है कि आखिर सीआरपीएफ दस्ते के मूवमेंट के दौरान यातायात चालू क्यों रखा गया? तस्वीरें देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि धमाका कितना तेज रहा होगा कि कार के परखच्चे उड़ गए और इस वक्त पूरे इलाके की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

