ब्रेकिंग न्यूज मुज़फ्फरनगर
रालोद के राष्ट्रीय महासचिव जयंत चौधरी पहुँचे जिला कारागार ,,जेल में बंद RLD के समर्थकों से मिले सावन का पहला घेवर किया भेंट।वही योगी सरकार पर उठाए कई सवाल,अमरनाथ यात्रा पर भी उठाए सवाल,उन्नाव ओर सोनभद्र के मामले में लगाये आरोप कहा पता होने के बाद भी नही हुए आरोपी विधायक के शस्त्र लाइसेंस निरस्त,लोकदल के कई बड़े नेता रहे जेलबंदियो से मुलाकात के समय मौजूद,जयंत चौधरी ने कहा रालोद का हर सिपाही मजबूत,हर दुख की घड़ी में रालोद सुप्रीमो चौधरी अजित सिंह खड़े है कार्यकर्ताओ के साथ कंधे से कंधा मिलाकर नही होने देंगे सत्ता पक्ष से उत्पीड़न वही पत्रकारों के सवालों का दिया बेबाकी से जवाब कहा अगर अमरनाथ यात्रा पर बोलूंगा तो आप मुजे देशद्रोही ठहरा देंगे,अगर कहि देश पर आंच आती है तो विपक्ष सत्ता में मौजूद सरकार के साथ खड़ा है लेकिन सत्ता में मौजूद सरकार को भी विपक्ष का ध्यान रखना चाहिए अब तक उत्तर प्रदेश में योगी सरकार अपराधों पर अंकुश लगाने पर रही है नाकाम
बाइट,,,, रालोद के राष्ट्रीय महासचिव जयंत चौधरी