उत्तर प्रदेश के रामपुर लोकसभा सीट से भाजपा की प्रत्याशी जयाप्रदा ने बसपा सुप्रीमो मायावती को आजम खान से बच कर रहने की सलाह देते हुए कहा कि, ‘मेरे कपड़ों पर टिप्पणी करने वाले आजम खान की आंखें एक्सरे जैसी हैं, वो आपके (मायावती) ऊपर कहां-कहां निगाह डालकर देखेंगे मुझे पता नहीं है.’ आपको बता दें कि जब से भाजपा ने जयप्रदा को रामपुर से अपना प्रत्याशी बनाया है दोनों में जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है.
वहीं जयाप्रदा ने कहा, ‘आज़म खां साहब ने मेरे ऊपर टिप्पणी करते हैं और मेरे ऊपर हमला करते हैं. मेरी अश्लील तस्वीरें घुमाने के लिए तैयार हो जाते हैं, तो मायावती को सोच-समझकर उनका प्रचार करना चाहिए’ आपको मालूम हो कि कुछ दिनों पहले ही आजम खान ने जयाप्रदा के कपड़ों को लेकर विवादित बयान दिया था.
भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा ने आजम खान से आहत होकर कहा था, ‘मैं आहत हूं, दुखी हूं. एक बहन आपको भाई मानती है और आप अभद्र शब्द बोलते हो.’ उन्होंने कहा, ‘ये बहन के खून के आंसू हैं. आपको ये अभिशाप है. आजम साहब, आपको चुनौती दे रही हूं रामपुर छोड़कर नहीं जाऊंगी और मैं रामपुर में रहकर आपको सबक सिखाऊंगी.’