डुमरांव. अजय राय विगत वर्षो से डुमरांव के विभिन्न इलाकों मे जल संरक्षण अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर जर्जर टूटे-फूटे नलों को व्यवस्थित कर रोजाना हो रहंे हजारांे लीटर जल की बर्बादी को रोकते हैं. इसी बीच विगत दिनों पूर्व डुमरांव नगर भवन में आयोजित शांति सीमित के बैठक में अजय ने डुमरांव के टूटे-फूटे जल की पाइप लाइनों को दुरुस्त करने व डुमरांव में रेन वाटर हार्वेस्टिंग का निर्माण को लेकर अपनी बातों को अधिकारीयों के समक्ष रखा था. फलस्वरूप परिणाम हुआ कि रेन वाटर हार्वेस्टिंग का निर्माण भी हुआ और जर्जर पाइप लाइनों को दुरुस्त करने की कवायद भी शुरू हुआ. इसके अतिरिक्त अजय ने जल की पाइप लाइनों को दुरस्त करने को लेकर पूर्व में नप कार्यापालक को ज्ञापन भी सौंपा था. उसके बाद भी कुछ नही हुआ अंततः डीएम के यहां गुहार लगाने के बाद मरम्मत के कार्य में गति आई है. परंतु, डुमरांव में अभी ऐसे सकैडों टूटे-फूटे पाइप है, जिससे कि आए दिन लाखांे-लाख लीटर जल की बर्बादी हो रही है. नप कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार का कहना है कि ऐसे जगहों को चिन्हित कर उसे मरम्मत का कार्य किया जा रहा है. फिलहाल अभी छठिया पोखरा स्थित कपिल मुनि द्वार व हाथी खाना रोड में मरम्मत का कार्य किया जा चुका है.