मुज़फ़्फ़रनगर: समाजवादी युवजन सभा के पूर्व ज़िला अध्यक्ष शमशेर मलिक के द्वारा ग़रीबो, मज़दूरों व जरूरतमंदों में लगातार राशन किट वितरित की जा रही है, आज भी उनके द्वारा सैकड़ों राशन किट तैयार को गयी।
इस दौरान सपा नेता शमशेर मलिक ने बताया की कोरोना जैसी आपदा से निपटने के लिये लिए पूरा देश एकजुट है और समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के सभी सपा कार्यकर्ताओं को निर्देश हैं की उनकी जानकारी में कोई भी ग़रीब,मज़दूर भूखा ना सो पाये, उनके निर्देश पर हम ज़रूरतमंद परिवारो को चिन्हित करके उन परिवारो तक राशन किट भिजवा रहे हैं क्योकिं ये ज़िम्मेदारी हम सबकी हैं।
क़ोरोना को हराने के लिए हमें लॉकडाउन का पालन करना चाहिये व प्रशासन व मेडिकल विभाग की गाइड लाइन को फ़ॉलो करते हुए अपने पड़ौसियों का भी ध्यान रखना चाहिए।