

पूरी दुनिया में कोरोनावायरस की 20 लाख से ज्यादा लोग वायरस की चपेट में आ गए है, जिमसें अमेरिका में अभी तक 50 हज़ार लोगों की मौत हो चुकी हैं. बुधवार को न्यूयॉर्क में दो पालतू बिल्लियों में कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद दुनियाभर में इन दोनों बिल्लियों की चर्चा शुरू हो गई हैं.
दरअसल, दोनों बिल्लियों को थोड़ी सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. उम्मीद लगाई जा रही थी कि बिल्ली बीमारी से जल्द ठीक हो जाएगी. बताया जा रहा है कि ये दोनों बिल्लियां किसी पड़ोसी के रहने वाले के संपर्क में आई थीं, जिसकी वजह से कोरोनावायरस की शिकार हो गई. कृषि विभाग संघीय केंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि – इसी के साथ ही 7 टाइगर्स और शेर ब्रोंक्स ज़ू में जांच की गई, जिसमें से कुछ जानकारों में कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया.
वहीं दूसरी ओर यूएस ऑथोरिटी ने कहा कि- जबकि कुछ जानवरों में कोरोनावायरस इंसानों के संपर्क में आने से फैल सकता है.हालांकि,अभी तक इस बात पुष्टि नहीं हुई है कि जानवरों से इंसानों में कोरोना फैल रहा हैं. डॉक्टर केसे बार्टन बेहरवेश ने कहा कि- हमें लोगों को डरना नहीं चाहिए. लोगों को अपने पालतू जानवरों से डरना नहीं चाहिए. अभी तक कोई पुख़्ता सबूत नहीं है पालतू जानवर मनुष्य में वायरस फैलाने में भूमिका निभा रहे है.