मुजफ्फरनगर की तहसील जानसठ गांव मीरापुर दलपत से भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जिलाधिकारी दफ्तर आकर जोरदार नारेबाजी करते हुए 4 सूत्रीय राज्यपाल को एक ज्ञापन सोपा।
जिसमें भूपेंद्र सिंह निवासी गांव सोंटा थाना मंसरपुर पर कराए गए फर्जी दर्जगी वापस हो एवं मुजफ्फरनगर में विभिन्न थानों में दर्ज फर्जी नाम दर्जगी वापस हो। बकाया गन्ना भुगतान ब्याज सहित अविलंब भुगतान कराया डेढ़ गुना दिलाया जाए।एनसीआर में शामिल किए गए जनपदों में दिल्ली वाली सभी सुविधा सुनिश्चित कराएं एवं प्रदेश में बिजली के बढ़े रेट वापस ली जाए आदि की मांग करते हुए ज्ञापन दिया एवं चेतावनी देते हुए बताया कि 26-8-19 को समस्त संगठन इकठ्ठा होकर जन आंदोलन करेंगे।।।

