मुज़फ्फरनगर
जिला कारागार में एक बंदी ने संदिग्ध परिस्थिति में लटककर की आत्महत्या
जिला कारागार मुजफ्फरनगर में एक बंदी संदिग्ध परिस्थितियों में लटककर की आत्महत्या कर ली,जैसे ही ये बात जेल अधीक्षक व पुलिस कर्मियों घटना का पता लगाते ही हड़कंप मच गया।घटनास्थल पर पहुँच
जेल प्रशासन मामले की छानबीन में जुट गया है।
प्रथम दृष्टि जेल प्रशासन का कहना है कि मृतक अंकुर ने लटककर आत्महत्या की है आत्महत्या के कारण का पता नहीं चला है।मृतक अंकुर मूल रूप से शाहपुर के गोयला का निवासी था तथा हाल में थानां खतौली क्षेत्र के भैंसी गांव में रहता था।मृतक युवक पर हत्या का मुकदमा दर्ज था जो 2012 से जेल में बंद चला आ रहा था।मृतक अंकुर के परिजनों को जेल प्रशासन ने उसकी मौत की जानकारी दे दी है उम्मीद है कि उसके परिजन आकर पोस्मार्टम प्रक्रिया के बाद उसके शव को ले जाएंगे।
वहीं जेल अधीक्षक ए के सक्सेना का कहना है कि बैरक के बाहर बने शौचालय के पीछे एक खूंटी में चादर से युवक ने अपने आप को फांसी लगा ली,मामले की छानबीन की जा रही है तथा कोशिश की जा रही है कि कारणों का भी पता लगाया जा सके।उधर
मृतक अंकुर ने मारने से पूर्व कोई सुसाइड नोट भी नहीं छोड़ा है।

