जुनूनी इश्क की इंतहा है तारा सुतरिया और अहान शेट्टी की ‘तड़प’, ट्रेलर जारी

सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की डेब्यू फिल्म तड़प का ट्रेलर बुधवार को जारी हो गया है। इस फिल्म में अहान के साथ अभिनेत्री तारा सुतरिया लीड रोल में हैं। इन दोनों कलाकारों के अलावा फिल्म में सौरभ शुक्ला और कुमुद मिश्रा भी अहम भूमिका में है। फिल्म में अहान के किरदार का नाम इशाना और तारा सुतरिया के किरदार का नाम रमिसा है। यह एक एक्शन-रोमांटिक फिल्म है और साउथ इंडियन फिल्म आरएक्स 100 का रीमेक है।

बुधवार को सामने आया फिल्म का ट्रेलर एक्शन और इंटीमेंट सीन से भरपूर है, जिसमें एक जुनूनी इश्क की हर इंतहा को पार करने की दास्तां बखूबी दिखाई गई है। ट्रेलर की शुरुआत में अहान शर्टलेस अवतार में बैक साइड से खड़े होकर सिगरेट पीते नजर आ रहे हैं। वहीं बैकग्राउंड से एक फीमेल आवाज सुनाई देती है, जिसमें वह कहती है इशाना टेल में समथिंग अबाउट यू।’ और फिर नजर आता है एक्शन सीन और उसके बाद ट्रेलर में अभिनेत्री तारा सुतारिया की एंट्री होती है। इसके बाद ट्रेलर में रोमांस और एक्शन का जबरदस्त तड़का लगता है। फिल्म का यह ट्रेलर सामने आने के बाद से ही काफी पसंद किया जा रहा है। फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत और साजिद नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन की फिल्म तड़प का निर्माण साजिद नाडियाडवाला कर रहे हैं। फिल्म के निर्देशक मिलन लुथरिया है और यह फिल्म इसी साल 3 दिसम्बर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Related Articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,873FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles