शिमला। अप्पर शिमला की जुब्बल तहसील में सड़क किनारे एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। युवक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को मोर्चरी में रखवाया है। शुक्रवार की शाम राहगीरों ने अज्ञात युवक का शव हाटकोटी कैंची के पास सड़क किनारे पड़ा देखा। सूचना पर जुब्बल पुलिस की टीम मोैके पर पहुंची और शव की शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस के मुताबिक मृतक लगभग 30 से 35 साल का प्रवासी युवक है ओैर पड़ताल में सामने आया कि वह मानसिक रूप से कमजोर था। वह बीते काफी दिनों से इलाके में घूम रहा था। जांच अधिकारी सोहन लाल ने शनिवार को बताया कि युवक की शिनाख्त के लिए पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा। उन्होंने कहा कि शब बरामदगी के मामले में सीआरपीसी 174 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।