मीरजापुर। मड़िहान थाना क्षेत्र के जमुई गांव निवासी वीरेंद्र कुमार (28) की संदिग्ध परिस्थितियों में शनिवार की सुबह मौत हो गई। मृतक के पिता जोखन ने धौरहा गांव के प्रधान मुन्ना यादव पर चालक की हत्या कराने का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर मड़िहान थाने में दी है।
जमुई गांव निवासी वीरेंद्र सोनभद्र जनपद के खलियारी में धौरहां गांव के प्रधान मुन्ना यादव का जेसीबी चलाता था। शुक्रवार की रात अचानक जेसीबी स्वामी ने वीरेंद्र के परिजन को सूचना दी कि आपका बेटा बीमार है, इसे घर ले जाइए। जब परिजन वहां पहुंचे तो वहां वीरेंद्र नहीं था। पूछने पर मड़िहान थाना क्षेत्र के बघौड़ा में होने की बात बताई गई। स्वजन वहां पहुंचे तो वह अचेतावस्था में पड़ा हुआ था। वहां से सीधे उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान लेकर गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
परिजन का आरोप है कि जहर देकर उसकी हत्या कर दी गई है क्योंकि शरीर पर चोट के निशान तक नही हैं। इंस्पेक्टर मड़िहान विजय प्रताप सिंह ने बताया कि सोनभद्र जनपद में एक्सीडेंट में घायल होने के कारण मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।