गुरुग्राम: जे के बिजनेस स्कूल के वार्षिक उत्सव ‘जे के ब्रेशनस’ में दूसरे दिन एक ‘फैशन शो’ का आयोजन किया गया जिसकी थीम ‘इंडो- वेस्टर्न’ रखी गई थी।


फैशन शो के दौरान छात्रों में काफी उत्साह देखने को मिला और शानदार तरीके से सभी ने अपनी परफॉर्मेंस दी। छात्रों के द्वारा की गई मेहनत उनकी ड्रेस और ओडियनस् की तालियां बाखूबी ब्या कर रही थी।


इस दौरान कॉलेज के निदेशक संजीव मारवा ने बताया कि किसी भी छात्र के अंदर छिपे हुनर को बाहर निकालने के लिए एक मंच की ज़रूरत होती है जो जे के स्कूल दे रहा है।