जनपद मुजफ्फरनगर के एक बैंकट होल में ज्ञानोदय क्लब परिवार द्वारा अपना दूसरा वार्षिक उत्शव बड़ी धूमधाम से मनाया गया, जिसकी शुरुआत आचार्य श्री108 विधा सागर जी महाराज के जीवन पर आधारित टेली प्ले शो “मूक माटी” का सफल आयोजन करके किया गया,आचार्य श्री108 ज्ञानसागर जी महाराज के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया,यह टेली प्ले गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में 52 बार पीएचडी से अंकित अनुपम कृति बना है कार्यक्रम में गुरु भक्ति का आयोजन किया गया,कार्यक्रम के मुख्यथिति सुखदर्शन बेदी, नरेंद्र जैन, सजंय जैन,राजीव जैन, नावला वाले रहे,कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजकुमार जैन नावले वाले,पंकज जैन गांधी टेंट वाले,राजेश जैन गर्ग डुप्लेक्स वाले रोहित जैन जैन एग्रीकल्चर वाले,विप्लव जैन नावले वाले ,सुरेंद्र जैन,मुकेश जैन, प्रवीण जैन, मनीष जैन, राजेन्द्र जैन, प्रशांत जैन, सजंय जैन, सुनील जैन,हर्षवर्धन जेन,योगेन्द्र जैन, मनोज जैन आदि जैन समाज के सेकड़ो महिलाये व पुरुष मौजूद रहे,कार्यक्रम के उपरांत अल्पाहार की व्यवस्था रही,वही कार्यक्रम में आये अतिथियों व पत्रकारों को पटका पहनाकर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया