झांसी : पिता ने ही उतारा था बेटी को मौत के घाट

झांसी। मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में रिश्तो को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है। कलयुगी पिता ने ही अपनी नाबालिग पुत्री को अपनी प्रेमिका से बदला लेने के लिए मौत के घाट उतार दिया और 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा ने खुलासा करते हुए बताया कि नाबालिक की हत्या उसके पिता ने ही की थी। जब सख्ती के साथ पूछा गया तो सच सामने आ गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बीते रोज बबलू उर्फ बल्लू प्रजापति निवासी धौर्रा अपनी 13 वर्षीय बेटी माया के साथ खेत पर गया था। वहां कुल्हाड़ी से उसकी हत्या कर दी थी। खुलासा करते हुये उन्होंने बताया कि बबलू का एक महिला से पिछले 10 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसके चलते बबलू ने महिला को कुछ पैसे दिए थे। लेकिन पैसे वापिस न मिलने और महिला द्वारा धमकी देने से परेशान होकर उसने उक्त महिला व उसके साथियों से बदला लेनी की सोची। बदले की आग में उसने अपनी ही बेटी की ही आहुति दे डाली। उसने कुल्हाड़ी से हत्या कर उक्त लोगो पर आरोप लगाया। पुलिस ने उसकी तहरीर पर 07 नामजद व 03 अज्ञात के खिलाफ मामला भी दर्ज किया। लेकिन जब पुलिस को पिता के बयानों पर संदेह हुआ तो पुलिस ने सख्ती के साथ पिता से पूछताछ की। इसमें बबलू ने सच स्वीकार करते हुए अपना गुनाह कबूल कर लिया।

Related Articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,876FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles