प्रयागराज। घूरपुर थाने के समीप शनिवार सुबह ट्रक की टक्कर लगने से साइकिल सवार युवक की मौत हो गई।
घूरपुर के सेमरा कलवना गांव निवासी समर बहादुर विश्वकर्मा (40) किसी काम से शनिवार सुबह साइकिल से थाने के समीप स्थित सब्जी मण्डी जा रहा था। रास्ते में सामने से आ रहे एक ट्रक की चपेट में आने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया और हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दी। पुलिस ने परिवार के सदस्य की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की।
थाना प्रभारी घूरपुर ने बताया कि साइकिल सवार की मौत हो गई है। ट्रक को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।