देवरिया। रुद्रपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में आज एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के बोड़ी के रहने वाले राम प्रताप मौर्य (22) पुत्र बेचन मौर्य के भाई राजू मौर्या की लड़की जानवी 10 माह का 18 अक्टूबर को मुंडन था । मुंडन संस्कार में बहन पिंकी और अपने लड़के अभिषेक 12, आदर्श 10 आयुष 8 के साथ अपने मायके आई थी। पिंकी के घर से फोन आया कि बच्चों की पढ़ाई खराब हो रही हैं। मामा राम प्रताप मौर्य पुरुषोत्तम गांव से भांजे को बाइक से छोड़ कर वापस लौट रहे थे। बनियानी चौराहे के समीप अनियंत्रित ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे उनकी की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।