ट्रक में भर कर ले जा रहे थे चौंतीस लाख रुपये का गांजा, दो तस्कर गिरफ्तार

जगदलपुर। जिले के नगरनार थाना अंर्तगत धनपुंजी नाका के पास नाकाबंदी कर पुलिस ने आज अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते हुए दो गांजा तस्करों उमाशंकर एवं सत्यवीर सिंह निवासी उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करों के कब्जे से 680 किलो गांजा जिसका अनुमानित बाजार मूल्य 34 लाख रुपये आंकी गई है, बरामद कर एक ट्रक सहित दो मोबाइल फोन और तीन एटीएम कार्ड जब्त किया है।

नगरनार टीआई शिवशंकर गेंदले ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक में सवार दो व्यक्ति मादक पदार्थ गांजा लेकर ओडि़सा की तरफ से जगदलपुर की ओर आ रहे है। सूचना पर पुलिस की एक टीम धनपुंजी नाका के लिए रवाना किया गया। इसके बाद पुलिस ने नाकेबंदी करते हुए वहां से गुजरने वाले वाहनों की तलाशी लेना शुरू कर दिया। इसी दौरान पुलिस ने ओडि़सा की तरफ से आ रहे एक ट्रक क्रमांक आरजे 05 जीबी 1315 को रोककर तलाशी के दौरान 680 किलो गांजा बरामद किया। पुलिस ने ट्रक सवार दोनों गांजा तस्करों उमाशंकर एवं सत्यवीर सिंह , निवासी उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार कर लिया है। नगरनार थाने में कार्यवाही के उपरांत पुलिस ने एनडीपीएस की धारा 20 (ख) के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपितों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

Related Articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,785FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles