बिहार के सीवान में डकैतों ने लूटपाट के लिए मोदी-मोदी के नारे का सहारा लिया है। डकैतों ने पहले लूटपाट की और जब घरवालों ने इसका विरोध किया तो डकैतों ने घरवालों की पिटाई भी कर दी।
मामला सीवान के सिसवन थाना क्षेत्र के घुरघाट का है। डकैतों ने घर का दरवाजा खुलवाने के लिए पहले मोदी-मोदी के नारे और फिर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित उपेंद्र गिरी ने बताया, घर के अंदर आते ही अपराधियों ने घर वालों की जमकर पिटाई कर दी, जिसमें दो महिला और दो पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए। उसके बाद डकैतों ने घर में रखे लाखों का सामना लेकर फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है। जल्द ही इस मामले की सच्चाई सामने आ जाएगी।
वहीं घटना से ग्रामीणों में काफी गुस्सा है और वे प्रशासन से जल्द अपराधियों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं।