मुजफ्फरनगर की बुढाना कोतवाली में दीपावली पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया lउत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया ओपी सिंह के आदेश का अनुपालन करते हुए बुढाना इंस्पेक्टर कुशलपाल सिंह ने दीपावली के पर्व पर गरीब व असहाय लोगो को मिठाई व मोमबत्तियां बांटीl ओर बुढाना थाने के प्रांगण में मिटटी के दियो को जलाकर व थाना कोतवाली को झालरों से दुल्हन की तरह सजाया गया।