सरकार द्वारा राज्य भर में जोरो- सोरो से चलाए जा रहे जल जीवन और हरियाली के समर्थन विगत 19 जनवरी को राज्यव्यापी मानव श्रृंखला भी बनाया गया था. इसके अंतर्गत डुमराँव के युवा छात्र अजय राय ने बक्सर जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह से मुलाकात कर डुमराँव के विभिन्न इलाकों के मृत अवस्था में पड़े पोखर व तालाब के सौंदर्यीकरण एवं जीर्णोधार के लिए ज्ञापन सौंपा. अजय ने अपने आवेदन में डुमराँव के छठिया पोखरा , महरौरा शिव मंदिर स्थित पोखरा , सूरत राय का पोखरा , जगनारायण सिंह अस्पताल स्थिति नया तलाब , गुल्ट्रेनिंग स्कूल स्थित शिव मंदिर पोखरा , लाखनडिहरा स्थित शिव मंदिर पोखरा , नन्दन पंचयात पोखरा , अमसारी शिव मंदिर स्थित पोखरा जैसे निम्न इतिहासिक पोखर व तलाब जीर्णोधार एवं सौंदर्यीकरण की बात कही. अजय ने बताया के डुमराँव के कुछ ऐसे ऐतिहासिक पोखर व तालाब है जो कि सौंदर्यीकरण एवं जीर्णोधार के अभाव में दिनों-दिन अपना अस्तित्व खोते जा रहा है. अतः मृत अवस्था में पड़े प्रमुख पोखर व तलाब को जीर्णोधार एवं सौंदर्यीकरण उसे पुनः जीवित करवाया जाय ताकि वर्षा का जल संचय हो सके तथा आम आदमी के आवागमन के लायक बन सके और उसका संरक्षण हो सके. साथ ही साथ अजय राय द्वारा विगत वर्षों से जल संरक्षण , सर्व शिक्षा अभियान के तहत गरीब बच्चों को शिक्षित करने व गरीब व असहाय लोगो को मुफ्त में भोजन का पैकेट वितरण करने जैसे के कार्यो के लिए प्रशंसा भी की और शीघ्र ही निम्न पोखर व तलाबों के जीर्णोधार एवं सौंदर्यीकरण के लिए आश्वासन भी दिए