तमिलनाडु से प्रतिनियुक्ति पर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर अाई सेलवा कुमारी जे ने मंगलवार को मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी का पदभार संभाल लिया।
प्रात: 11 बजे यहां पहुंची सेलबा कुमारी जे ने जिला कोषागार जाकर डीएम का चार्ज लिया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि अधिकारी सुनिश्चित करें कि स्वास्थ्य, शिक्षा, राजस्व और विकास सहित सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सही व्यक्ति को सही समय पर मिले। उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण किया तथा विभिन्न अनुभागों में जाकर पटल से संबंधित कार्यों की जानकारी ली।