तिहाड़ जेल में मुस्लिम कैदी का आरोप- जेलर ने दिखाई हैवानियत, पीठ पर गोदा ‘ओम’

देश की सबसे सुरक्षित माने जाने वाली दिल्ली की तिहाड़ जेल में एक हैरान कर चौकाने वाला मामला सामने आया है. जेल के नबीर नाम के एक कैदी ने कड़कड़डूमा कोर्ट में जेल अधीक्षक राजेश चौहान की शिकायत की है. नबीर ने जेलर पर उसकी पीठ पर ‘ओम’ गोदने का आरोप लगाया है.

न्यूज एजेंसी एएनआई – ANI के मुताबिक कैदी के वकील ने बताया कि जेल के बैरक में इंडक्शन यानी चूल्हा काम नहीं कर रहा था. नबीर ने जब इसकी शिकायत की तो जेल अधीक्षक राजेश चौहान ने पहले तो उसे बुरी तरह से पीटा और फिर उसकी पीठ पर मेटल के जरिए ओम का निशान बना दिया.

आरोप यह भी है कि जेल प्रशासन ने युवक को दो दिन तक जबरन भूखा-प्यासा रखा और उसे उपवास कराया. शिकायत में यह भी है कि युवक से कहा गया कि उसने नवरात्रि का व्रत रख लिया है और अब वह हिंदू है

मामला सामने आने के बाद तिहाड़ जेल के डीजी ने कहा कि डीआईजी ने इसकी जांच की है और फिलहाल नबीर को दूसरी जेल में शिफ्ट किया गया है और इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट कोर्ट को सौंपी जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here