तीज महोत्सव में पहुंची महिलाओ ने मचाई धूम!

मुज़फ्फरनगर:

तीज महोत्सव में पहुंची महिलाओ ने मचाई धूम! खूब किया नृत्य।।

जनपद मुजफ्फरनगर में अखिल भारतीय वैश्य अग्रवाल महासभा महिला इकाई द्वारा हरियाली तीज महोत्सव मनाया गया बड़ी धूमधाम से,।

यहां पहुंची महिलाओं ने लोक नृत्य लोक गीत एवं सांस्कृतिक गीतों से अन्य महिलाओं का मन मोह लिया,

यहां महिलाओं द्वारा आधुनिक गीतों पर भी जमकर नृत्य किया गया एवं एक दूसरे को हरियाली तीज की बधाइयां दी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक
जनपद मुज़फ्फरनगर के आशीर्वाद बॅंकेवेट हाल में अखिल भारतीय वैशय अग्रवाल महासभा महिला इकाई द्वारा तीज महोत्सव मनाया गया।

तीज महोत्सव की मुख्य अतिथि नगर पालिका चेयरमैन श्री मति अंजू अग्रवाल रहीं जिन्होंने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की।

महोतसव की अध्यक्षता श्री मति नीलिमा अग्रवाल रहीं एंव संचालन रोमा अग्रवाल ने किया सर्वपथम गणेश वंदना की गई उसके बाद महिलाओं ने मंच पर लोक गीत , सांस्कृत नृत्य , एंव आधुनिक गीतों पर नृत्य कर शमा बांध दी और कार्यक्रम में आने वाली महिलाओं सहित सभी को हरियाली तीज की हार्दिक शुभकानाएं सहित एक दूसरे को बधाइयाँ दी ।

इस कार्यक्रम में
अंजू अग्रवाल , मीनाक्षी ,मोनिका गोयल प्रिया गोयल ,साधना कुछल, रेनू अग्रवाल ,सपना ,राधा गर्ग ,साधना गर्ग, अल्पना गोयल, रूचि गर्ग , अचला बिंदल एंव अनीता गोयल ।

कार्यक्रम आयोजक संजय मित्तल ,ब्रिजगोपाल छारिया आदि रही।।

Related Articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,878FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles