लन्ढौरा । कावड़ यात्रा में पुलिस बल के तैनाती का फायदा उठाते हुए अवैध तेल के कारोबारी तेल टैंकर से तेल की अवैध खरीद-फरोख्त को लेकर थिथौला गांव में दो पक्षों के बीच बवाल हो गया सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने झगड़ा कर रहे दोनों पक्षों के 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने तेल से भरे टैंकर को कब्जे में लेने के साथ ही चालक को भी हिरासत में ले लिया है पुलिस ने पकड़े गए पांचों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है चौकी प्रभारी सुखपाल सिंह मान ने बताया कि चालक के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर तेल डिपो के अधिकारियों को पत्र भेजा जा रहा है । जानकारी के अनुसार थिथौला में तेल का अवैध कारोबार चरम सीमा पर जारी है पुलिस बल के कांवड़ मेले में लग जाने के कारण तेल माफिया तेल की अवैध रूप से खरीद फरोख्त करने में लगे हुए हैं बताया गया है हिंदुस्तान पैट्रोलियम कारपोरेशन से रुद्रप्रयाग के लिए तेल से भरा टैंकर सोमवार को करीब दोपहर 3:00 बजे तेल डीपू से बाहर निकला लेकिन तेल से भरा टैंकर जाकर थिथौला में ही खड़ा रहा। बताया गया है कि चालक द्वारा टैंकर से तेल माफियाओं को तेल भी दिया जाना था लेकिन तेल की अवैध खरीद को लेकर दो पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए इस दौरान तेल खरीद के वर्चस्व को लेकर दोनों पक्षों में बवाल हो गया । इसी दौरान किसी ने मामले की सूचना लंढौरा पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने झगड़ा कर रहे दोनों पक्षों के 5 लोगों को हिरासत में ले लिया पुलिस ने थिथौला में खड़े तेल से भरे टैंकर को कब्जे में लेने के साथ ही उसके चालक को भी हिरासत में ले लिया है चौकी प्रभारी सुखपाल सिंह मान ने बताया कि पकड़े गये सदाम , फरमान , शमीम , हुसन , नाजिम पाँचों आरोपियों के खिलाफ 151 सीआरपीसी के तहत कारवाई की गई । उन्होंने बताया रुद्रप्रयाग जाने वाला तेल से भरा टैंकर बाहर जाकर थिथौला में लंबे समय तक कैसे खड़ा रहा इसको लेकर तेल डिपो के अधिकारियों को टैंकर चालक के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा जा रहा है
रिपोर्ट – सोनू कुमार