त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लेब देब की पत्नी नीति देब ने उनके खिलाफ शोषण करने का आरोप लगाया है।
एक न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक नीति देब ने अपने पति और राज्य के सीएम के खिलाफ तीस हजारी कोर्ट में घरेलू हिंसा का केस दर्ज कर तलाक की मांग की है।
बिप्लब देब ने 2018 में सीएम के रूप में शपथ ली थी और उसके कुछ दिनों के बाद ही वे सूर्खियों में अपने बयानों को लेकर आने लगे। उन्होंने नई साइंटिफिक थ्योरी देते हुए दावा किया था कि इंटरनेट महाभारत के दौर में भी था और तब इसका इस्तेमाल किया जाता था।
इसके बाद डायना को लेकर कहा था कि डायना हेडन की जीत फिक्स थी। वहीं, उन्होंने ऐश्वर्या राय की तारीफ करते हुए कहा था कि सही मायने में ऐश्वर्या भारतीय महिलाओं की नुमाइंदगी करती हैं।