मुजफ्फरनगर: अवगत कराना है कि आज दिनाँक--31.10.2019 को *पुलिस अधीक्षक देहात श्री नेपाल सिंह ने थाना जानसठ पुलिस बल मय आर0ए0एफ0 टीम* के साथ शांति व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए थाना क्षेत्र जानसठ के *बाज़ारों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर, बैंकों के आस पास फ्लैग मार्च किया* तथा गश्त कर व्यापारियों एवं राहगिरों से वार्ता की गयी तथा थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ बनाने का आश्वासन दिया।