मुज़फ्फरनगर
पुलिस लाइन स्तिथ सभागर कक्ष में एसएसपी अभिषेक यादव ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि थाना सिविल लाइन पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है,जिसमे थानां सिविल लाइन पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि महमूद नगर में सारिक पुत्र इरफान के मकान पर नकली नोट बनाने का कार्य बड़े ही जोरो पर चल रहा है,जिस पर थानाध्यक्ष समय पल अत्रि ने अपनी पूरी टीम के साथ मुखबिर के बताए गए स्थान पर छापेमारी करते हुए तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है जिनके नाम सारिक पुत्र फुरकान निवासी गली नम्बर 2 महमुदनगर थाना सिविल लाइन,गुलफाम पुत्र मोहमद यासीन निवासी नसीरपुर थानां नई मंडी,सलमान पुत्र सगीर अहमद निवासी हाजीपुरा थानां सिविल लाइन को गिरफ्तार किया गया है।पकड़े गए अभियुक्तो के पास से पुलिस टीम ने कलर स्केनर प्रिंटर,1 पेपर कटर,टेप,ब्लेड,एक बंडल सफेद पेपर,व 59 हजार रुपये के नकली नोट 100,50,500,व 2000 के बरामद किए गए है,पकड़े गए अभियुक्तो ने बताया कि उन्होंने अब तक देहरादून व मुज़फ्फरनगर में अब तक लाखो रुपये के नकली नोट चला चुके है।पकड़े गए अभियुक्त पूर्व में भी इसी कृत्य में संलिप्त होने के कारण जेल भी जा चुके है।पकड़े गए अभियुक्तो को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।
मुजफ्फरनगर से जिला प्रभारी तनवीर मलिक की रिपोर्ट

