दक्षिण कोरिया में कोरोना संक्रमण के 1190 नए मामले दर्ज

सोल। दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,190 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 3,53,089 हो गई है।
सप्ताहांत के दौरान नमूनों की जांच कम होने की वजह से दैनिक संक्रमण के मामले इससे एक दिन पहले दर्ज हुई मामलों की संख्या से 1,423 कम रही, लेकिन यह आंकड़ा 1,000 के ऊपर ही रहा। सात जुलाई यानि पिछले 111 दिनों से यहां संक्रमिताें के आंकड़े 1,000 से ज्यादा दर्ज किए जा रहे हैं। पिछले हफ्ते दैनिक मामले औसतन 1,378 दर्ज किए गए थे।
सोल महानगर इलाके में संक्रमितों की संख्या में हालिया वृद्धि भीड़-भाड़ होने की वजह से हुई है।

गौरतलब है कि गैर-महानगरीय क्षेत्र में भी वायरस का प्रसार हुआ है। गैर-राजधानी क्षेत्रों में नए संक्रमितों की संख्या 224 दर्ज की गई है, जो कुल स्थानीय संचरण का 19.2 प्रतिशत है।
इनमें से बाहर के देशों से आये 23 मामले हैं, जिससे संक्रमित मामलों की संख्या 14,983 तक हो गयी है।
इस दौरान सोल में सात और लोगों की मौत होने ने मृतकों की कुल मौतों की संख्या 2,773 हो गई है। यहां इस वक्त मृत्यु दर 0.79 फीसदी पर बरकरार है।
कुल 1,055 और रोगियों के पूरी तरह से ठीक हो जाने के बाद उन्हें क्वॉरंटीन सेंटर से छुट्टी दे दी गई है, जिससे देश में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की कुल संख्या 3,24,448 हो गई है। इस वक्त रिकवरी रेट 91.89 फीसदी है।
यहां 26 फरवरी से बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से देश में कुल 4,07,68,114 लोगों का टीकाकरण किया गया है, जो कुल आबादी का 79.4 प्रतिशत है।
अब तक टीके की दोनों डोज ले चुके लोगों की संख्या 3,59,92,708 तक पहुंचे गयी है, जो कुल आबादी का 70.1 प्रतिशत है।

Related Articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles