मुज़फ्फरनगर
मुज़फ्फरनगर में दबंगों के दिल में नहीं आई योगी की पुलिस का खौफ
एक मज़दूर को सरेआम पीटता रहा दबंग व्यापारी किसी ने छुड़ाने की भी नहीं की कोशिश
दबंग व्यापारी ने पिटाई के बाद मज़दूर पर चोरी इल्जाम की भी रची साजिश भीड़ बनी रही मूकदर्शक
मामला मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना थाना क्षेत्र का है।
आपको बता दें कपड़ा व्यापारी की दंबगई गरीब मजदूर को रोड पर घसीटते हुए सरेआम पीटा मजूदर को अपनी दुकान में ले जाकर ठंडो से बुरी तरह पीटा
गरीब मजूदर को आई गंभीर चोटे गरीब को फ़साने के चक्कर में व्यापारी ने अपना गल्ला खुद दुकान में डालकर गरीब मजूदर पर चोरी लगाया इल्जाम और कपड़े उतारकर पीटा
सरे बाजार गरीब मजदूर को घसीटते हुए काफी देर तक की पिटाई गरीब मजूदर पर अत्यचार होता रहा और और वहां खड़े लोगों कुंभकर्ण नींद सोते रहे ही यह पूरी घटना कैमरे में हुई कैद