आपको मालूम हो 2014 में रमाकांत यादव ने बीजेपी के टिकट पर आजमगढ़ से सपा के मुलायम सिंह यादव के खिलाफ चुनाव लड़ा था, हालांकि उन्हें करीब 30 हजार मतों से हार का मुह देखना पड़ा था. इस बार रमाकांत को उम्मीद थी कि उन्हें फिर से टिकट मिलेगा।
कांग्रेस में शामिल होने के बाद आजमगढ़ से भजापा के पूर्व बाहुबली सांसद रमाकांत यादव के सुर बदल गये है और शनिवार को उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है रमाकांत यादव ने कहा कि सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली भाजपा दलित, मुस्लिम व पिछड़ों के संग भेदभाव करती है वहीँ पूर्व सांसद ने कहा कांग्रेस सभी धर्म, समुदाय, समाज को साथ लेकर चलने का काम करती है और भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने के बाद रमाकांत ने दावा किया कि कांग्रेस 2019, 2022 व 2024 में भी भारी मतों से चुनाव जीतेगी
रमाकांत यादव ने कहा कि मोदी को जनता अब गप्पू समझती है, जबकि राहुल पप्पू देश में हीरो हो गए वहीँ पूर्व सांसद ने यह भी कहा कि आजमगढ़ में गठबंधन के चलते मेरे समर्थक अखिलेश यादव को वोट करेंगे वहीं जनता यह तय करेगी कि नाचने गाने वाले को जिताना है या अखिलेश को. आपको बता दें 2014 में उन्होंने बीजेपी के टिकट पर आजमगढ़ से सपा के मुलायम सिंह यादव के खिलाफ चुनाव लड़ा था हालांकि उन्हें करीब 30 हजार मतों से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इस बार रमाकांत यादव को उम्मीद थी कि उन्हें फिर से टिकट मिलेगा लेकिन भाजपा ने भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ को टिकट दे दिया और इसी वजह से रमाकांत यादव नाराज हो गए।