दारुल उलूम देवबंद का फतवा: लाॅकडाउन में घर पर ही अदा करें ईद-उल-फितर की नमाज

सहारनपुर, देवबंद: दारुल उलूम देवबंद का फतवा- लाॅकडाउन में जुमे की तरह ही अदा करें ईद-उल-फितर की नमाज। विश्व विख्यात इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद ने फतवा जारी कर कहा कि ईद-उल-फितर की नमाज भी जुमा की नमाज की तरह ही शासन प्रशासन के निर्देशानुसार मस्जिद या घरों में अदा की जाए। फतवे में साफ किया गया है कि जो लोग मजबूरी की वजह से नमाज अदा नहीं कर पाएंगे उनके लिए नमाज ए ईद माफ होगी और वह चाश्त के नफिल पढ़ लें।

जुमा की नमाजों की तरह ही ईद की नमाज भी अदा की जाए

दारुल उलूम देवबंद के मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नौमानी के लिखित सवाल के जवाब में दारुल उलूम के मुफ्तियों की खंडपीठ ने जारी फतवे में कहा है कि ईद की नमाज वाजिब है और इसके लिए वहीं शर्त हैं जो जुमा की नमाज के लिए हैं। अगर ईदुल फितर तक लाॅकडाउन जारी रहता है और मस्जिदों में पांच लोगों से ज्यादा नमाज की इजाजत नहीं होती है तो लाॅकडाउन में पढ़ी जा रही जुमा की नमाजों की तरह ही ईद की नमाज भी अदा की जाएगी।

मजबूरी की वजह से उनसे नमाज़ ए ईद माफ होगी

फतवे में कहा गया है कि जिन लोगों के लिए ईद की नमाज की कोई सूरत न बन सके उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है, मजबूरी की वजह से उनसे नमाज़ ए ईद माफ होगी। अलबत्ता ऐसे लोग जो नमाज ए ईद न पढ़ पाए वह अपने अपने घरों में दो या चार रकाअत चाश्त की नमाज पढलें तो बहतर है

Related Articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,876FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles