मुंबई: कल की दुखद खबर से भारत समेत पूरी दुनिया अभी तक उबर भी नहीं पाई थी कि एक और दुखद खबर आ गई। आज बॉलिवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का निधन हो गया जिसकी पुष्टि अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट के माध्यम से की। अमिताभ ने साथ ही कहां कि अब मैं टूट गया हूं। ऋषि कपूर पिछले साल की एक साल के लंबे कैंसर इलाज के बाद अमेरिका से लौटे थे।


बता दें कि मंगलवार को तबीयत बिगड़ने के बाद ऋषि को मुंबई के एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस वक्त रणधीर कपूर ने कहा था, ”वह अस्पताल में हैं और कैंसर से जूझ रहे हैं। उन्हें सांस लेने में दिक्क़त हो रही थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।’ याद दिला दें कि इससे पहले फ़रवरी महीने में भी ऋषि कपूर को दो बार अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका था।