सहारनपुर : दिनदहाड़े भाजपा नेता की हत्या से सनसनी, मिरगपुर ग्राम प्रधान शिवकुमार के बड़े भाई को अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली….
देवबंद विधानसभा के गांव मिरगपुर के ग्राम प्रधान शिवकुमार के बड़े भाई भाजपा नेता यशपाल सिंह को आज मानकी रोड पर अज्ञात हमलावरों के द्वारा गोली मार दी गई….
प्राप्त जानकारी के अनुसार यशपाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई है…..
बताया जा रहा है कि यशपाल सिंह देवबंद से अपने गांव मिरगपुर जा रहे थे, रास्ते में मानकी के पास अज्ञात हमलावरों के द्वारा उन्हें गोली मार दी गई….
फिलहाल घटना को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई है, देवबन्द पुलिस घटनास्थल पर पहुँच रही है.