मुजफ्फरनगर कमांडर से प्रभावित होकर करती श्रमदान
थानाध्यक्ष सूबे सिंह करते है श्रमदान की अगुवाई
मुजफ्फरनगर जनपद की थाना चरथावल पुलिस का दिन निकलते ही सफाई अभियान शुरू हो जाता है और थाना अध्यक्ष सुबे सिंह की अगुवाई में सभी पुलिसकर्मी एक घंटा श्रमदान करते हैं बताया जा रहा है कि मुजफ्फरनगर कमांडर अभिषेक यादव से प्रभावित होकर चरथावल थाने का स्थान प्रदान करता है आज सुबह भी समस्त स्टाफ ने मिलकर सफाई अभियान चलाया और थाने में पड़ी इंटो को उठाया