नई दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में मरीजों को अब एक्स-रे रिपोर्ट के लिए इंतजार नहीं करना होगा। ओपीडी और इंडोर मरीजों के लिए ये सुविधा होगी। एक्स-रे के तुरंत बाद एक्सरे की हार्ड कॉपी मिल जाएगी। चौबीस घंटे के भीतर विशिष्ट स्वास्थ्य पहचानकर्ता प्रणाली (यूएचआईडी) पर रिपोर्ट दे दी जाएगी।
एम्स में जारी एक आदेश के अनुसार एक्स-रे की फिल्म मरीजों को उसी वक्त दे दी जाएगी और पूरी रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर दे दी जाएगी। इस संबंध में एम्स प्रशासन ने एक्स-रे विभाग को निर्देश भेज दिए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा था कि मरीजों को रिपोर्ट के लिए लंबे समय तक इंतजार ना कराया जाए। इसके साथ एम्स में खून की जांच के लिए लैब का समय भी बढ़ाया गया है। पहले केवल सुबह 8 से 10 बजे तक ही सैंपल कलेक्शन होता था लेकिन अब सुबह 8 से दोपहर साढ़े 3 बजे तक होने लगा है। केवल 2 घंटे सैंपल कलेक्शन का समय होने और एक्स-रे की रिपोर्ट मिलने में देरी होने से मरीज के परिजन परेशान होते थे,अब उन्हें राहत मिलेगी।