अयोध्या। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को श्री राम जन्मभूमि में रामलला के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि सभी देशवासी हमेशा खुश रहे। कोरोना महामारी खत्म हो, हमारे देश में सभी लोग सुख शांति से जिए। हमारे देश का विकास हो।
उन्होंने कहा कि मुझे भगवान के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ मैं चाहता हूं कि यह सौभाग्य हर भारतवासी को प्राप्त हो। सभी चाहते हैं कि रामजन्म भूमि आकर दर्शन पूजन का मौका मिले। मैं चाहता हूं सबको यह अवसर प्राप्त हो। मेरी जो क्षमता है, मेरी जो ताकत है उस सब को मैं ज्यादा से ज्यादा लोगों को यहां पर दर्शन करवाने के लिए इस्तेमाल करूंगा। सब को ज्यादा से ज्यादा मौका और सौभाग्य मिले। उसमें जितनी मैं मदद कर सकूं मैं करूंगा।
हम दो काम करने वाले हैं दिल्ली के अंदर हमारी एक योजना है मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना। उस योजना के तहत हम दिल्ली वासियों को फ्री में तीर्थ यात्रा करवाते हैं। उसमें सभी तीर्थ स्थल वैष्णो देवी सिरणी, महाराज रामेश्वरम, द्वारका पूरी हरिद्वार ऋषिकेश मथुरा वृंदावन की तीर्थ यात्रा करवाते हैं। कल सुबह हमने दिल्ली में स्पेशल कैबिनेट बैठक रखी है। जो सुबह 11:00 बजे शुरू होगी। तीर्थ यात्रा की लिस्ट में अयोध्या को भी शामिल किया जाएगा। अब दिल्ली के लोग राम जन्मभूमि अयोध्या का भी दर्शन कर पाएंगे। इस योजना के अंतर्गत दिल्ली वासियों को एसी ट्रेन से सफर कराया जाता है एसी होटल में रुकवाया जाता है। सारा खर्च सरकार वहन करती है। जनता को कुछ भी नहीं देना पड़ता। कल यह योजना दिल्ली से अयोध्या के लिए भी मंजूर हो जाएगी।
वहीं, उत्तर प्रदेश में सरकार बनने पर कहा कि अयोध्या राम जी का दर्शन कराने के लिए सबका फ्री व्यवस्था की जाएगी। जैसा दिल्ली में चल रही है। वहीं, अपने दिए हुए दान पर कहते हुए बोले कि हमने भी दान किया है, लेकिन दान ऐसा होना चाहिए कि दाएं हाथ को दे तो बाएं हाथ को पता ना चले। विपक्ष के द्वारा एक्सीडेंटल हिंदू कहे जाने पर बोले अरविंद केजरीवाल उनको कहने दीजिए उससे कोई फर्क नहीं पड़ता। भगवान के दरबार में सबका स्वागत है। प्रभु का दर्शन कर दो चीजे मांगी एक अपने देशवासियों के लिए सुख शांति देश का विकास और दूसरा कि प्रभु मुझे शक्ति दे कि मैं ज्यादा से ज्यादा देशवासियों को यहां पर लाकर उनके दर्शन करा सकूं।