दिल्ली फोर्टिस अस्पताल हल्द्वानी में कैंसर मरीज़ों के लिए शुरू की सुपर स्पेश्यलिटी OPD(ओपीडी)

फोर्टिस हॉस्पिटल शालीमार बाग दिल्ली ने, उत्तराखंड के सेंट्रल हॉस्पिटल के साथ मिलकर एक विशेष कैंसर स्क्रीनिंग OPD(ओपीडी) की शुरूआत की है इस स्पेशल OPD(ओपीडी) में पहले ही दिन 17 मरीज़ों को चिकित्सा परामर्श दिया गया

डॉ. पंकज कुमार पांडेय निदेशक सर्जिकल कैंसर द्वारा इस ओपीडी का आयोजन किया गया जिसमें कैंसर संबंधी सभी रोगों के लिए प्रत्येक महीने के तीसरे शनिवार को सेंट्रल हॉस्पिटल, हल्द्वानी में सवेरे 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक किया जाएगा और यह ओपीडी सेवा आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को अपने गृह नगरों के नज़दीक ही चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करेगी अथवा आपको बता दें फोर्टिस कैंसर इंस्टीट्यूट उन सभी प्रकार के कैंसर का उपचार करने के लिए आवश्यक सुविधाओं से युक्त है जिनके लिए मरीजों को सर्जरी की आवश्यकता होती है साथ ही साथ यह सेंटर मेडिकल ऑन्कोलॉजी कीमोथेरैपी और विकिरण कैंसर विज्ञान की सुविधाओं से भी युक्त है हल्द्वानी इस ओपीडी में सिर एवं गर्दन, स्तन, महिलाओं के प्रजनन अंगों को प्रभावित करने वाले कैंसर जैसे गर्भाशय, डिंबग्रंथि का कैंसर और सर्वाइकल कैंसर, पेट, आंत, पित्ताशय, जिगर, अग्नाशय, फेफड़े और थोरासिक कैंसर एवं बोन सॉफ्ट टिश्यू कैंसर समेत हर प्रकार के कैंसर के उपचार की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी और यहां अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण प्राप्त ऐसे डॉक्टर भी मौजूद हैं जिनकी गिनती देश के सर्वश्रेष्ठ चिकित्सकों में की जाती रही है।

डॉ. पंकज कुमार पांडेय ने कहा, ’’हमें आशा है कि इस OPD(ओपीडी) सेवा के माध्यम से हम समय से जांच और कैंसर के परीक्षण के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ा सकेंगे और यहां उन मरीज़ों को सेवाएं प्रदान की जाएंगी जिनमें कैंसर की पुष्टि हो चुकी है तथा जिनमें कैंसर के लक्षण दिखायी दे रहे हैं आपको बता दें कैंसर एक ऐसी बीमारी है जो निष्क्रिय जीवनशैली, तंबाकू, प्रदुषण एवं शराब के सेवन इत्यादि कारणों की वजह से तेज़ी से फैल रहा है और आमतौर पर लोग कैंसर के सामान्य लक्षणों को नज़रंदाज कर देते हैं हम हल्द्वानी में इस ओपीडी की शुरूआत के साथ ही देश में कैंसर के बढ़ते मामलों के बारे में समाज को जानकारी भी देना चाहते हैं मोटापा कैंसर के प्रमुख जोखिमों में से एक है मोटापे से ग्रस्त महिलाओं में स्तन एवं गर्भाशय कैंसर का अधिक जोखिम होता है और ये दोनों कैंसर देश में काफी अधिक सामने आ रहे हैैं पुरूषों में मुख और फेफड़ों का कैंसर अधिक पाया जाता है

ओपीडी के लॉन्च के मौके पर महिपाल सिंह भनोट, फैसिलिटी निदेशक ने कहा, ’’हल्द्वानी में OPD(ओपीडी) सेवा शुरू करने का प्रमुख उद्देश्य उन उत्तराखंड के निवासियों को चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना है जो इलाज के लिए लंबी दूरी का सफर करने में प्रायः असमर्थ होते हैं हमारे अनुभवी तथा योग्य डॉक्टर लोगों को सेवाएं प्रदान करने का जज़्बा रखते हैं यह OPD(ओपीडी) सेवा देश के प्रमुख स्वास्थ्य सेवा प्रदाता फोर्टिस द्वारा मरीज़ों के लिए विश्वस्तरीय सुविधाएं मुहैया कराने के मकसद से उठाया गया मरीज़ोन्मुखी कदम है हम मरीजों की सेवा के लिए ऐसे सकारात्मक कदम आगे भविष्य में भी उठाते रहेंगे।

Related Articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,876FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles