अलवर। मालाखेड़ा थानांतर्गत बढेर गांव में घर में सो रहे 54 वर्षीय बुजुर्ग की सोमवार देर रात धारदार हथियार से गर्दन काटकर हत्या कर दी। घटना के समय मृतक की पत्नी व एक अन्य महिला भी सोए हुए थे। घायल आवाज सुन महिलाएं भागी तो उन्हें एक बदमाश भागता हुआ दिखाई दिया। बदमाश घर की दीवार फांदकर घर में आया था। घटना की सूचना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर मालाखेड़ा थाना पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। मृतक के बड़े बेटे हेमचंद अग्रवाल ने बताया कि बढेर गांव में उनके पिता शेर सिंह की अज्ञात बदमाश ने सोते वक्त धारदार हथियार से गर्दन काट कर हत्या कर दी। मालाखेड़ा थाना पुलिस एएसआई भरत लाल ने बताया कि मृतक के बड़े बेटे हेमचंद्र अग्रवाल की ओर से रिपोर्ट दी गई है जिसमें बताया है कि देर रात उनके पिता घर में बोल में सोए हुए थे। तभी कोई अज्ञात बदमाश दीवार फांदकर घर में आया और धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर हत्या कर फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस घटनास्थल पर मिले साक्ष्यों के आधार पर आरोपित की तलाश कर रही है।
हेमचन्द अग्रवाल ने बताया कि वह तीन भाई है। दो भाई बड़ौदामेव में रहते हैं जबकि उनके माता-पिता बडेर गांव में रहते हैं। घर में 7 फीट ऊंची दीवार बनी हुई है पीछे खेत हैं। उनके पिता घर में बने हॉल में सोए हुए थे। तभी अज्ञात बदमाश दीवार फांद कर आया और हत्या कर चला गया। ग्रामीणों ने बताया कि एक बदमाश दीवार के उस दूसरी ओर बाइक स्टार्ट कर खड़ा रहा जबकि दूसरा बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद आया ओर बाइक बैठकर फरार हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक बुजुर्ग जन्मजात से एक पैर से लकवा ग्रस्त था। एक महीने पहले ही बाइक गिरने के कारण दूसरे पैर में भी चोट लगी हुई थी। जिस कारण बुजुर्ग घर ही रहता था। किसी प्रकार से किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी। वहीं बुजुर्ग की हत्या से ग्रामीणों में आक्रोश है।